कच्ची शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त, कारोबारी भागे
Fatehpur News - फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद आगामी पंचायती चुनाव को लेकर प्रतिबंधित देशी कच्ची व मिलावटी...
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
आगामी पंचायती चुनाव को लेकर प्रतिबंधित देशी कच्ची व मिलावटी शराब के कारोबारियों पर प्रशासन की लगातार छापेमारी से हड़कम्प मचा है। दलबल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने गांव में छापा मारा तो कारोबारी भाग खड़े हुए, ड्रोन कैमरा की निगाह से खेतो में छिपी शराब नष्ट करते हुए कुंतलों लहन उपकरण नष्ट किया। ग्रामीणों को कड़ी हिदायत देते हुए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
क्षेत्र के कंचनपुर गांव एसडीएम प्रियंका सिंह, सीओ बिंदकी योगेन्द्र सिंह मलिक व आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और ड्रोन कैमरा से पूरे गांव का निरीक्षण कर छापा मारा तो अवैध शराब कारोबारियों में अफरा तफरी मच गई। कारोबारी भारी पुलिस बल व ड्रोन की निगाह से बचते हुए खेतों में छिपी कच्ची शराब, उपकरण सुरक्षित करने पहुंचे तो पुलिस बल खेतों, बगीचों की छानबीन कर जमीन के अंदर डिब्बों में छिपे कुंतलों लहन बरामद करते हुए मौके से एक आरोपी को दबोच लिया। कार्रवाई में टीम ने 50 लीटर कच्ची देशी शराब, दस कुंतल लहन व उपकरण मौके पर नष्ट कर दिया। एसडीएम व सीओं दलबल के साथ गांव का निरीक्षण किया और प्रतिबंधित शराब बनाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
मिलावटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बरदरा गांव भारी पुलिस बल पहुंचा और यूरिया से मिश्रित मिलावटी शराब के साथ अभिषेक उर्फ अर्जुन तथा विनोद पासवान निवासी बरदरा को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि छापेमारी में यूरिया से मिश्रित 45 लीटर शराब बरामद की। साथ ही डेढ़ किलो यूरिया भी जब्त की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।