Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरAdministration Steps In To Revitalize Pandit Sohanlal Dwivedi Library in Bindki

राष्ट्रकवि के वाचनालय पुस्तकालय की दशा में होगा सुधार

बिंदकी, संवाददाता। राष्ट्रकवि पं सोहनलाल द्विवेदी के वाचनालय पुस्तकालय की अव्यवस्थाओं के सुधार की गंदगी फैली रहती है। पंडित जी की जयंती पर जिम्मेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 Aug 2024 10:53 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। राष्ट्रकवि पं सोहनलाल द्विवेदी के वाचनालय पुस्तकालय की अव्यवस्थाओं के सुधार की दशा में प्रशासन ने कदम बढ़ाया है। रविवार को एसडीएम बिंदकी ने पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। अन्य खामियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए है।

श्रीरामलीला मेला मैदान में स्थित राष्ट्रकवि पं सोहनलाल द्विवेदी की यादव में वाचनालय पुस्तकालय का निर्माण कराया गया था और कुछ दिन तो संचालन हुआ लेकिन इसके बाद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर से दूर हुआ तो लाइब्रेरी की साहित्यिक पुस्तकें, ग्रंथ ही नहीं फर्नीचर और बाउंड्री की रेलिंग तक गायब हो गई। नतीजन यहां चहुंओर गंदगी फैली रहती है। पंडित जी की जयंती पर जिम्मेदार भूमिका दिखाते नजर आते है और यही कारण है कि युवा पीढ़ी जनपद के महापुरूष की ख्यातियों से अनिभिज्ञ है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने लाइब्रेरी की बदहाली को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, पूर्व में हुए तहसील समाधान के बाद डीएम सी. इंदुमती ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए थे। रविवार को एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंची और दुर्दशा को देख नगर पालिका को रंगाई पुताई के साथ साथ दुरूस्त कराए जाने तथा लाइब्रेरी में ग्रंथो, साहित्यिक पुस्तकों, समाचार पत्रों को रखने व कर्मी की तैनाती के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन, छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य की पीढ़ियां पंडित जी की ख्यातियों को जान सकें। यहां पर नगर पालिका के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला, रितेश आनंद, रोशन दुबे, अखिलेश सहित तमाम लोग रहे।

.पंडित जी की ख्यातियों से अनिभिज्ञ युवा

राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी महान काव्यों, रचनाओं, साहित्यों से राष्ट्रकवि की ख्याति मिली थी और वर्तमान में छात्र छात्राएं उन पर पीएचडी की पढ़ाई भी करते है। उन्ही के नाम पर पं सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी संचालित होता है। नगर पालिका बिंदकी के अध्यक्ष भी रह चुके है। पूर्व में लाइब्रेरी निर्माण उपरांत संचालन हेतु कमेटी गठित की गई थी। जिसमें डीएम अध्यक्ष, एसडीएम को सचिव, पालिका को जिम्मेदारी व परिजनों को सदस्य बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें