चरन सिंह के देह से चिकित्सा में शोध करेंगे छात्र
Fatehpur News - चरन सिंह के देह से में शोध करेंगे छात्रचरन सिंह के देह से में शोध करेंगे छात्रचरन सिंह के देह से में शोध करेंगे छात्रचरन सिंह के देह से में शोध करेंगे
मुरादीपुर, संवाददाता। मलवां ब्लॉक के मौहार गांव निवासी 91 वर्षीय चयन सिंह गौतम का देहांत होने पर परिजनों ने रविवार को उनके देह को के.जी.एम.यू. लखनऊ को सौंप दिया। उनका देह मेडिकल कालेज में सुरक्षित रहेगा, जिससे डाक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्र शोध करेंगे।
दिवंगत चयन सिंह गौतम पंचायत राज विभाग के एरिया डेवलपमेंट आफिसर के पद से रिटायर हुए थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी। उन्हें लखनऊ के डा.ओपी चौधरी हॉस्पिटल एंण्ड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां चार जनवरी को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बेटा राजीव सिंह ने बताया कि वर्ष 2026 में पिता ने देहदान की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन मां के विरोध पर उन्होंने टाल दिया था। 2012 में मां विद्यावती के निधन के उपरांत पिता ने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किया। वहां से लौटने के बाद वर्ष 2013 में बहन रजनी चौहान के साथ के.जी.एम.यू.पहुंच तक देहदान करने की प्रक्रिया को पूरा किया था। पूरे परिवार से उन्होंने जनहित में अंतिम इच्छा व्यक्त की थी। बताया कि पिता के निधन उपरांत मेडिकल कालेज की टीम 19-शहीद नगर से देह को साथ ले गए। राजीव सिंह ने बताया कि इस दौरान छोटा भाई शामिल नहीं हो पाया था। मंगलवार को वह मेडिकल कालेज पिता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच पाए।
स्वर्गीय चयन सिंह की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। समाज सेवी के रुप में कई विद्यालय में अतुलनीय सहयोग देकर समाज सेवा के रूप में प्रख्यात हुए खास तौर पर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता हुआ अध्यात्म को लेकर चिंतन में रुचि थी। उनके आसपास के कई गांवों के लोगों के गहरा जुड़ाव था।
दीवंगत चयन सिंह गौतम के तीन बेटों में दो एनआरआई है। बड़े बेटे राजीव सिंह लखनऊ में एलआईसी में काम करते है, जबकि भालचंद्र सिंह गौतम पूर्व में विदेश में थे, वर्तमान में अम्बाला, हिमाचल, बंगलौर में स्थित प्रताप ग्रुप की चार कम्पनियों के जनरल मैनेजर के पद पर हैं। जबकि छोटे भाई धनंजय सिंह गौतम इंडोनेशिया में टेक्सटाइल उद्योग क्षेत्र के पीटी सारी वर्ना अस्ली कम्पनी में कार्यरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।