फसल बीमा की आखिरी तारीख है 31 दिसंबर
Fatehpur News - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिकाधिक अन्नदाता को जोड़ने के लिए प्रचार वाहन रवाना हो चला। पूरे 12 दिन फील्ड पर रहकर फसल बीमा प्रचार वाहन, बीमा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां देगा। बकायदा,...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिकाधिक अन्नदाता को जोड़ने के लिए प्रचार वाहन रवाना हो चला। पूरे 12 दिन फील्ड पर रहकर फसल बीमा प्रचार वाहन, बीमा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां देगा। बकायदा, इसके लिए नुक्कड़ नाटक का भी सहारा लिया जाएगा। छह सदस्यीय टीम अभिनय के जरिए किसानों को फसल बीमा कराने को प्रेरित करेगी।
डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार दूसरे पहर कलेक्टे्रट से प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन रवाना किया। हरी झंडी दिखाने से पहले डीएम ने फसल बीमा योजना की बाबत जानकारी दी। बतादें कि यह प्रचार वाहन चयनित 25 आकांक्षा गांव सहित आधा सैकड़ा गांवोें में 18 दिसंबर तक दस्तक देगा। टीम के सदस्य अन्नदाताओं के बीच पहुंच कर बीमा योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख कब है। किन कारणों से फसल खराब हो तो कहां पर शिकायत दर्ज कराएं। ऐसी ढेर सारी जानकारी मुहैया कराएगा। फसल बीमा योजना के जिला कोआर्डीनेटर राजीव रंजन ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे गिनाने के साथ नियम कायदों से वाकिफ कराया जाएगा। खुलासा किया पिछली रबी की फसल में 93 हजार से ज्यादा किसानों को बीमा का लाभ दिया गया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।