सोलर सिस्टम से जगमग होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
Fatehpur News - अब सोलर सिस्टम से जगमग होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रअब सोलर सिस्टम से जगमग होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रअब सोलर सिस्टम से जगमग होगा सामुदायिक स्
जहानाबाद, संवाददाता। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। इंडियन ऑयल की ओर से सीएचसी को सोलर सिस्टम लगाने के लिए चयनित किया गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा।
सीएचसी में बिजली न होने पर मरीजों को एक्स-रे समेत अन्य जांचों के लिए इंतजार करना पड़ता है। गुरुवार को इंडियन आयल के मैनेजर निलेश शंकर ने सीएचसी पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा से मुलाकात की। जगह का चयन कर शीघ्र ही 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की स्वीकृति हुई।
बताया कि सिस्टम लगने के बाद बिजली का बिल भी कम होगा। इंडियन आयल के मैनेजर ने बताया कि शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा। यहां डीडी वर्मा, सुनील कुमार, हिमांशु सचान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।