Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur News20 dengue patients found in Kanpur 39 s list

कानपुर से आई लिस्ट में डेंगू के 20 मरीज निकले

Fatehpur News - जनपद में डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग जितना लापरवाह बना हुआ है उतने ही केस बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष कानपुर में जाने वाले मरीजों का ब्यौरा मेडिकल कालेज ने अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 23 Oct 2020 10:52 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग जितना लापरवाह बना हुआ है उतने ही केस बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष कानपुर में जाने वाले मरीजों का ब्यौरा मेडिकल कालेज ने अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं भेजा था, जिसके चलते जिले के जिम्मेदार निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करा पा रहे थे। अब एक साथ आई लिस्ट में 20 मरीज डेंगू के पाए गए हैं।

डेंगू का खतरा जिले में बरकरार है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 36 मरीज थे, लेकिन अचानक से इनकी संख्या बढ़कर 56 हो गई है। कारण है कि सीधे कानपुर में इलाज कराने जाने वालों का ब्यौरा जिले के स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रहा था। बताया जा रहा है कि हर साल कानपुर मेडिकल कालेज हो या प्रयागराज, जिले के मरीजों का ब्यौरा आता रहता था लेकिन इस वर्ष किसी कारण से यह ब्यौरा नहीं भेजा गया, जिसके चलते निरोधात्मक कार्रवाई करने में भी काफी जहमत उठानी पड़ी। बता दें कि कानपुर से आई रिपोर्ट में अब तक कानपुर में इलाज कराने वाले जिले के 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले जिले में तीन दर्जन मरीज ही थे। जिनमें 32 पहले के थे ओर चार नए। इसके अलावा कानपुर से आई लिस्ट में शामिल मरीजों के चलते अब संख्या 56 हो गई है। हालांकि मलेरिया विभाग की टीमें सम्बन्धित गांवों में लगातार निरोधात्मक कार्रवाई कर रही हैं।

अब तक इन गांवों में निकले डेंगू के मरीज

ब्लाक (मरीजों की संख्या) गांव

अमौली (22) मंगलपुर टिकौली, नोनारा, रोटी, नसेनिया, बबई, पनरुवा, फिरोजपुर

मलवां (23) बहरौली

खजुआ (04) गुलाबपुरा, कंसाखेड़ा, जहानाबाद, खुरमा नगर

देवमई (04) काज़िटोला, मलिकपुर, देवमयी

हसवा (01) कुसुम्भी

असोथर (01) किर्तीखेड़ा

विजयीपुर (01) विजयीपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें