जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत 20 कोरोना संक्रमित
दोआबा में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल के एक डाक्टर समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। चार पुलिस कर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी और एक ब्लाक...
दोआबा में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल के एक डाक्टर समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। चार पुलिस कर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी और एक ब्लाक कर्मी समेत शहर की दो महिलाओं समेत पांच महिलाएं भी संक्रमण का शिकार है। डीएम ने संक्रमितों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कोरोना बड़ी संख्या में सरकारी विभागों को जद में ले रहा है। कानपुर निवासी जिला अस्पताल में तैनात एक डाक्टर से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से विभागीय कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवमई व अमौली ब्लाक के एक कर्मचारी भी बीमारी की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल, ब्लाक और प्राथमिक अस्पताल को सेनेटाइज कराया जा रहा है। वहीं गाजीपुर के मीरपुर, मिचकी बिंदकी, गाजीपुर भिटौरा ब्लाक का एक एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। हथगाम कस्वे के वार्ड आठ में तीन महिलाएं समेत चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अहमदपुर कुशुंभा, भैसौली देवमई ब्लाक और घियाही बिंदकी में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित मिले है। शहर के रानी कालोनी, सिविल लाइन एसपी आवास के पीछे एक-एक महिला समेत तीन पाजिटिव केस मिले है।
डीएम आवास के कर्मचारी भी संक्रमित
डीएम आवास के एक कर्मचारी के संक्रमित पाए गए है। रेल बाजार निवासी व्यक्ति डीएम आवास में तैनात है। बुधवार को कर्मचारी के पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रेलवे स्टेशन से गौतम नगर जाने वाली गली को प्रशासन ने सील करा दिया।
आंकड़ों पर एक नजर
13795 लोगों की अब तक कोरोना जांच कराई गई
10913 सैम्पल की जांच रिपोर्ट अब तक आ चुकी है
250 सैम्पल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त हुई
433 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो चुकी है।
150 मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा है
277 मरीज अस्पताल से ठीक होकर लौट चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।