भीमपुर हादसे में हंगामा करने वाले 17 ग्रामीणों पर मुकदमा
लोडर से कुचलकर शुक्रवार को हुई साइकिल सवार किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और जाम लगा दिया था। पूरे मामले को लेकर कुछ लोगों की पहचान करते हुए पुलिस ने सात नामजद व दस अज्ञात लोगों...
लोडर से कुचलकर शुक्रवार को हुई साइकिल सवार किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और जाम लगा दिया था। पूरे मामले को लेकर कुछ लोगों की पहचान करते हुए पुलिस ने सात नामजद व दस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी शिवबली शुक्रवार को गेहंू पिसाने साइकिल से भीमपुर गांव जा रहा था। तभी भीमपुर के पास ही तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे और गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था। पुलिस के लाख समझाने पर परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया था। मामले की जानकारी पर एसडीएम बिन्दकी प्रहलाद सिंह और सीओ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी उत्पात मचाते हुए बवाल किया था और मुआवजे की मांग कर रहे थे। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया था। मामले में पुलिस ने अब फोटो व वीडियो के माध्यम से सात ग्रामीणों की पहचान की है। पुलिस ने गांव के शंकर, जुबैर उद्दीन, चांद खां, करन, मुस्तफा, जुबैर, राजउद्दीन और एमापुर निवासी सोनू के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।