120 प्रवासियों को मिलेगा निशुल्क इलाज

कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य टीम भी सक्रिय हो चुकी है। शासन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 28 July 2020 04:14 PM
share Share

कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य टीम भी सक्रिय हो चुकी है। शासन का यह निर्णय गरीबों व वंचितों को हर हाल में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करवाने का है।

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जिले में कुल 120 प्रवासी कामगारों की सूची उपलब्ध कराई गई है। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दस्तक अभियान में आशाओं द्वारा इन चिन्हित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शासन से जारी आदेश द्वारा कुछ बचे हुए असत्यापित परिवारों का सर्वेक्षण आशाओं के माध्यम से कराया गया था। सर्वेक्षण के बाद 120 प्रवासी मजदूरों को योजना में शामिल किया गया है। जिनके गोल्डन कार्ड बनवाने का लक्ष्य भी आशाओं को ही दिया गया है। जिसके लिए आशाओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। दस्तक अभियान में आशाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह हर परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिसकी सूची आशाओं को उपलब्ध करा दी गई है। गांव में भ्रमण के दौरान इस सूची को आशा अपने पास रखेंगी। बताया जा रहा है कि गोल्डन कार्ड जिले के सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय व योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निशुल्क बनाया जा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें