Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsYouth Killed by Drunk Driver in Farrukhabad Police Investigation Underway

फर्रुखाबाद में कार से कुचलकर युवक को मार डाला

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुड़गांव में एक युवक नवदीप सिंह को नशे में धुत चालक शैलेन्द्र सिंह ने कार से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद शैलेन्द्र फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 25 April 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद में कार से कुचलकर युवक को मार डाला

फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुड़गांव में गुरुवार रात एक युवक को कार से कुचलकर मार डाला। घटना को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद कार लेकर चालक भाग गया है। मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सूरज प्रताप सिंह ने सूचना दी कि उसके गाँव के नवदीप सिंह को गांव के ही शैलेन्द्र सिंह ने नशे की हालत में अपनी कार से एक्सीडेंट कर दिया है जिसे घायल अवस्था में लोहिया हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई है। उसको लोहिया हॉस्पिटल लाए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया है। इस सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचा तो यह तथ्य पता चला कि गांव के बाहर खेल के मैदान में शैलेन्द्र सिंह, नव दीप सिंह, आलोक, अनुपम और राहुल आदि ने शराब पी तथा नशे की हालत में शैलेन्द्र सिंह तथा नवदीप में कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद शैलेन्द्र ने अपनी कार नवदीप के ऊपर चढ़ा दी। घायल अवस्था में उसे लोहिया हॉस्पिटल ले गए जहां रास्ते में मौत हो गई। आरोपित के घर पर दबिश दी गई तो वह घटना में प्रयुक्त कार लेकर भाग गया। उसके भाई रमन को निगरानी में लिया गया है उसके मिलने के अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं। नवदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें