नई शिक्षा नीति सर्वांगीण विकास में उपयोगी साबित होगी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में युवा महोत्सव के दूसरे दिन नई शिक्षा नीति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने इस नीति को सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। चेतना, साइमा, नंदनी और अन्य ने अपने विचार...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। युवा महोत्सव के दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार लिखे। प्रतिभागियों ने माना कि नई शिक्षा नीति सर्वांगीण विकास में उपयोगी साबित होगी। शुक्रवार को स्टेट बैंक गली स्थित एक यह हाल में नई शिक्षा नीति कितनी उपयोगी पर निबंध प्रतियोगिता में चेतना ने लिखा कि नई शिक्षा नीति युवा के सर्वांगीण विकास हेतु उपयोगी है। साइमा ने लिखा कि नई शिक्षा नीति पहले से बेहतर है। नंदनी ने लिखा कि नई शिक्षा नीति व्यवसायिक उपयोगी है। प्रतियोगिता में लवली, अंजलि कुशवाह, गौरी कुशवाह, सलोनी, सरिगा, मुस्कान, एलिसा, मुस्कान जाटव, निहारिका, सिमरन, तान्या, दिव्या, खुशबू आदि प्रतिभागियों ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए। हर्ष दुबे ने कहा कि नई शिक्षा नीति किताबी ज्ञान के अलावा बाहरी ज्ञान को भी सुनिश्चित करती है इसमें युवा कौशल विकास के साथ अपना भविष्य बना सकते है। डा. कृष्णकांत अक्षर ने नई शिक्षा नीति पर युवाओं का मार्ग दर्शन किया। डा. संदीप शर्मा, सच्चिदानंद मिश्रा, अनमोल दीक्षित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।