Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsYoung Man Dies After Snake Bite While Trying to Save Peacocks

सांप और मोर की लड़ाई में चली गयी युवक की जान

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक युवक जीतू ने मोरों को बचाने की कोशिश करते समय सांप के फंदे में फंसकर डस लिया गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीतू की मौत से उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
सांप और मोर की लड़ाई में चली गयी युवक की जान

फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांप और मोर के बीच में चल रही लड़ाई में एक युवक को दखल देना महंगा पड़ गया। युवक के पैर में फंदा लगाकर सांप ने डस लिया। इससे घर परिवार में कोहराम मच गया। मऊदरवाजा थाने के ढकेलापुर बिलालपुर गांव का 30 वर्षीय युवक जीतू अपने खेत पर गया था। यहां पर कुछ मोर एक सांप का शिकार बना रहे थे। मोर को भगाने के लिए जीतू खेत में घुसा तो उसी समय सर्प ने जीतू के पैर में फंदा लगाकर डस लिया। जैसे ही यह जानकारी गांव के लोगों को हुयी तो पहले तो गांव के लोग देशी इलाज में उलझे रहे ।

काफी देर बाद जीतू को नाला मछरट्टा के डॉ.हरिदत्त द्विवेदी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जीतू की मौत से घर में कोहराम मच गया। मां और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें