Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादWoman Faces Harassment and Divorce Demands Over Dowry in Kamalganj

गर्भवती को दिया तीन तलाक

कमालगंज। महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नही ले रहे। शादी के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 30 Sep 2024 11:50 PM
share Share

कमालगंज। महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नही ले रहे। शादी के बाद से ही एक महिला को दहेज की बात को लेकर तंग किया जाने लगा और तलाक तलाक तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया गया। पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को सूचना दी तो मायके वालों ने थाने में लिखित शिकायत की। जिस पर थानाध्यक्ष ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। एक क्षेत्र की निवासी महिला ने थाने पहुंच कर दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी । शादी में मेरे दस लाख रुपए बारात में खाना,दहेज आदि का सामान में खर्च किया था । शादी के बाद से ही मेरे ससुराली जन कार की मांग करने लगे मना करने पर पति , सास ,जेठ , ननद मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । सोमवार सुबह से ही ससुरालीजन कार की मांग को लेकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर इन लोगों ने मेरे बाल पकड़ कर मारपीट की।किसी प्रकार यह जानकारी जब अपने मायके भिजवाई तो शाम सात बजे पति ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर कमरे मे बंद कर दिया जहा पर हम रात भर भूखे रहे दिन में मेरे मायके के लोग जब ससुराल आए तब जाकर मुझे कमरे से बाहर निकाला । जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें