Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादWho should protect Corona warriors neither mask nor sanitizer

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा कौन करे, न मास्क न सेनेटाइजर

फर्रुखाबाद। संवाददाता लोहिया अस्पताल मेंं डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भगवान भरोसे है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 16 May 2021 10:52 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

लोहिया अस्पताल मेंं डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भगवान भरोसे है। कोविड जैसे संक्रमण काल में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को न तो मास्क और न ही सेनेटाइजर की उपलब्धता हो रही है।

जबकि इमरजेंसी और आईसोलेशन वार्ड में संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। कोविड की रोकथाम के लिए करोड़ों रुपया खर्च हो रहे हैं। मगर आवश्यक संसाधनों को अभी तक नहीं जुटाया गया है जिससे खासतौर पर सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं। वहीं अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर संक्रमण का शिकार भी हो चुके हैं। इसके बाद भी सेहत महकमे की ओर से अपने डॉक्टरों और स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहंी कराए जा रहे हैं। लोहिया अस्पताल मेंे ही डॉक्टरों को स्वयं के मास्क पहनकर अपनी सुरक्षा करनी पड़ रही है। अस्पताल की ओर से कोई भी मास्क नहंी मिल रहे हैं। यही स्थिति स्वास्थ्य कर्मियों की है। कई स्वास्थ्य कर्मी डबल, ट्रिपल मास्क लगाकर डयूटी कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जबकि लोहिया अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीज आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें