यह कैसी स्वच्छता, कूड़े से पटे पड़े हैं नाले
Farrukhabad-kannauj News - देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपाई सेवा सप्ताह मना रहे हैं। मगर भाजपाइयों को स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में लोगों की परेशानी से मतलब नहीं हैं। सिर्फ साफ जगह पर ही झाड़ू लगाकर अभियान की लीक पीटी...
देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपाई सेवा सप्ताह मना रहे हैं। मगर भाजपाइयों को स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में लोगों की परेशानी से मतलब नहीं हैं। सिर्फ साफ जगह पर ही झाड़ू लगाकर अभियान की लीक पीटी जा रही है। कमालगंज कस्बे में नालों की हालत ऐसी है जिससे लगता है कि यह नाले काफी समय से साफ ही नहीं हुए हैं। नाले के किनारे रहने वाले लोग दुर्गन्ध से परेशान हैं। लोगों की माने तो कम से कम इस सेवा सप्ताह में नालों की सफाई पर भी फोकस करना चाहिए।
ााजपाई इस समय सेवा सप्ताह मना रहे हैं। इसमें झाड़ू लगाकर लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने का संदेश दे रहे हैं। कस्बा में शास्त्री नगर में रेलवे तिराहे से लेकर के होकर जाने वाला नाला चोक है। गदंगी से बजबजा रहा है। इससे आसपास के रहने वाले लोग मच्छर और दुर्गन्ध से परेशान हैं। जरा सा पानी बरसने से ही आसपास के घरों में पानी हो जाता है। जवाहर नगर में नाला निकला है जो भी कूड़ा करकट से भरा है। आसपास के लोगों को कहना है कि सेवा सप्ताह में सफाई आदि का कार्यक्रम सिर्फ फोटो सेशन तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने सत्ताधारी नेताओं से कस्बे के नालों को साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यदि नगर पंचायत की तरफ से नाले की सफाई हो जाए काफी सहूलियत हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।