साप्ताहिक बंदी का नहीं हो रहा पालन, खुलती हैं दुकानें
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोला है। नगर पंचायत की कार्रवाई से डरकर अधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में असमर्थ हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में...
फर्रुखाबाद। साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानों को खोला जा रहा है नगर पंचायत का असर दूर दूर तक नहीं दिख रहा है । कस्बा नवाबगंज में शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार को दुकानदारों ने दुकानों को खोल रखा है और दुकानदारी करते रहे है। इससे साफ नजर आ रहा है कि शासन का उनको कोई भी भय नहीं है। बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है उस अतिक्रमण को हटाने में भी नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारियों को दुकानदारों से फुटपाथ खाली करने में डर लग रहा है। जबकि शासन ने हर तरह की सुविधा दे रखी है इसके बावजूद भी नगर पंचायत दुकानदारों से डरी हुई है यही कारण है की नगर में आए दिन अतिक्रमण के कारण जाम लगता है लेकिन उसका कोई पूर्ण समाधान नहीं किया जाता ।
नगर के कुछ लोगों का कहना है कि नगर पंचायत दुकानदारों के डर से न तो साप्ताहिक बंदी कर पा रही है और न ही अतिक्रमण हटवा पा रही है । इस कारण क्षेत्र के लोगों को आवा गमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।