Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादWater Supply Issues Persist in Shamsabad Complaints Ignored in Jal Jeevan Mission

गलियां कर दी खोदकर बर्बाद, लेकिन घरों तक नहीं पानी

शमसाबाद में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों का निर्माण हो रहा है, लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। ठेकेदारों ने गलियों को खोदकर बर्बाद कर दिया है और घरों तक पानी नहीं पहुंचा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 25 Oct 2024 11:56 PM
share Share

शमसाबाद, संवाददाता। जल जीवन मिशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जो पानी की टंकियां बनायी जा रही हैं उससे किसी प्रकार की सहूलियत नही मिल पा रही है। शुद्ध पानी को ग्रामीण तरस रहे हैं। ठेकेदारों ने गलियां खोदकर बर्बाद कर दी हैं। इसके बाद भी हर घर तक पानी नहीं पहुंचा। जल जीवन मिशन के अफसर भी पूरी तौर पर लापरवाह बने हैं। जबकि डीएम की ओर से जल जीवन मिशन के अफसरों को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने की हिदायत दी थी। इसके बाद भी कोई फर्क नहीं आया है। जल जीवन मिशन के माध्यम से खिनमिनी गांव में पानी की टंकी बनी है। हर घर पानी देने का वायदा किया गया था। इसके बाद गांव की गलियां खोदकर पाइप लाइन डलवा दी गयी। घर के बाहर नाली के किनारे कनेक्शन के लिए पाइप छोड़ दिये गये। स्थानीय लोगों दिनेश मिश्रा, दिवाकर, पृथ्वीनाथ, आलोक गंगवार, शोभित, दीपक, रमेश चंद्र, राजीव आदि ने बताया कि चार माह पहले पाइप लाइन के लिए सड़क की खुदाई की गयी थी। ठेकेदारों की ओर से कनेक्शन को लेकर मनमानी की जा रही है। प्रधान रूपेश कुमार ने बताया कि घर के अंदर कनेक्शन देने की मांग की थी लेकिन नालियों के पास ही पाइप लाइन के कनेक्शन करके ठेकेदारा और उनके कर्मचारी चले गये हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हुई है।

शिकायत करने का खामियाजा, गार्ड को नौकरी से निकाला

फर्रुखाबाद। जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों की देख रेख के लिए गार्ड रखे गये हैं। पिछले दिनों राजेपुर क्षेत्र के एक गार्ड ने कम मानदेय मिलने की शिकायत की थी। उसका कहना था कि 6 हजार रुपये मानदेय उन्हें नगद दिया जा रहा है। जबकि मानदेय खाते में आना चाहिए। इसके साथ ही उसका यह भी कहना था कि छह हजार रुपये में 24 घंटे की डयूटी का दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत किए जाने पर गार्ड को नौकरी से ही निकाल दिया गया। अब गार्ड जल जीवन मिशन के अफसरों के पास चक्कर लगा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें