पाइप लाइन के खोदे गड्डे में गिरकर बुजुर्ग घायल
कमालगंज में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्डों के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण से एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय भाजपा नेता ने इस मुद्दे...
कमालगंज। जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस मिशन के ठेकेदारों ने जगह-जगह पर सड़के ,गलिया खोदकर डाल दी हैं । जिसके चलते लगातार हादसे भी देखने को मिलते हैं। इस योजना में प्रत्येक गांव में एक वाटर हेड टैंक का निर्माण किया जाता है। इस टैंक की क्षमता गांव की आबादी के आधार पर तय होती है। इसके बाद हर घर तक पाइपलाइन बिछाई जाती है। इसके बाद पानी के लिए कनेक्शन वितरित होते हैं। सरकार मुफ़्त में कनेक्शन दे रही है। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव श्रृंगीरामपुर में पानी की टंकी का निर्माण जल निगम की ओर से कराया जा रहा है। ठेकेदार ने गांव में जगह जगह पाइप लाइन डालने के लिए लगभग पांच फीट गहरे गड्डे खोद कर खुले छोड़ दिए ।जिसमे गिरकर घायल राहगीर हो रहे हैं ।भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की खोदे गए गड्ढों में न ही किसी प्रकार की बेरिकेडिंग की गई और न ही लालझंडी लगाकार चिन्हाकन किया गया। जिससे 11 अक्टूवर की रात्रि लगभग आठ बजे श्रृंगीरामपुर के निवासी हरिप्रकाश पाठक अपनी मोटर साइकिल से कन्नौज से घर लौट रहे थे। जो कि गड्डे में मोटर साइकिल सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिजन उन्हें तुरन्त सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु उन्हे भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है । घायल हरिप्रकाश पाठक के पुत्र अर्जुन पाठक ने चौकी खुदागंज में ठेकेदार विमल कुमार निवासी गुजरात के खिलाफ़ पुलिस कार्यवाही के लिए तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।