केले के पौधे काटने के विवाद में मारपीट
Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के अजीजपुर गांव में केले के पौधे काटने को लेकर विवाद में मारपीट हुई। इस घटना में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों...

कंपिल, संवाददाता अजीजपुर गांव में खेत में लगे केले के पौधे काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। इस घटना में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव अजीजपुर निवासी झब्बू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका भाई रामलड़ैते व भतीजा सतेंद्र एक अप्रैल की सुबह खेत में गेहूं काट रहे थे। इसी दौरान सुनील, अनिल, बलबीर व ललिता देवी ने खेत में लगे केले के पौधे काट दिए। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झब्बू लाल का कहना है कि मारपीट के दौरान रामलड़ैते को धारदार हथियार से भी वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।