17 दिन से अपूर्ति बाधित,उपकेंद्र का घेराव कर ग्रामीणों ने मांगी बिजली

िर्त बहाल करने की मांग करते ग्रामीण । मोहम्मदाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव नगला भवानी सिंह के लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने गैसिंग पुर िबजली उपके

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 18 Sep 2024 11:48 PM
share Share

मोहम्मदाबाद ।कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव नगला भवानी सिंह के लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने गैसिंग पुर बिजली उपकेंद्र का घेराव कर बिजली की आपूर्ति दिए जाने की मांग की। 17 दिनो से बिजली नही आ रही है जिससे ग्रामीणों ने तंग आकर पावर हा उस का घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक लाइनमैन ने ग्रामवासियों से 13 हजार रुपये की मांग की है। अगर रुपये दे दे तो जल्द ही ट्रांसफार्मर रखवा कर लाइन चालू कर दी जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि जेई ने उनसे कहा है कि वह अपने बिल दिखाए तभी काम चालू करवाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वह जब पावर हाउस में बिजली न आने का कारण पता करने गए तो जेई ने अभद्रता से बात की बोले तुम अंदर कैसे घुस आए। हम लोग दैनिक जीवन की समस्याओं से जूझ रहे हैं बिजली न आने से पानी को लेकर दिक्कत हैं व रात में मच्छर काट रहे हैं। जेई ने कहा कि जिनके बिल जमा है वो लोग बिल दे दे तो काम को जल्द करवाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें