लेखपाल नहीं आ रहे गांव, समस्याएं बढ़ रहीं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता शमसाबाद में बेला सराय गजा गांव में लेखपाल के न पहुंचने से
फर्रुखाबाद। संवाददाता शमसाबाद में बेला सराय गजा गांव में लेखपाल के न पहुंचने से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। परेशान होकर कई ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि से इसको लेकर शिकायत की और जो उनकी समस्याएं हैं उसके समाधान की आवाज उठाई।
लोगों ने बताया कि पूर्व में लेखपाल की गांव में तैनाती हो चुकी है। जमीन के कई मामले चल रहे हैं। लेखपाल गांव में नहीं आ रहे हैं। इससे राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार मिश्रा से समस्या समाधान की आवाज उठाई। बताया कि जमीन संबंधी मामले हल नहीं हो पा रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कई लोगों के विरासत के मामले हैं। ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है कि उनकी जो भी समस्या हैं उसका समाधान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।