कोरोना को देख बरत रहे सतर्कता,युवाओं में बाडी बिल्डिंग का जोश
चार माह के लंबे अंतराल के बाद शहर के जिम एक बार फिर खुल गए हैं। युवाओं में बाडी बिल्डिंग का वही पुराना जोश देखा जा रहा है। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए जिम संचालकों नें कुछ बंदिशें लगाईं हैं जिससे...
चार माह के लंबे अंतराल के बाद शहर के जिम एक बार फिर खुल गए हैं। युवाओं में बाडी बिल्डिंग का वही पुराना जोश देखा जा रहा है। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए जिम संचालकों नें कुछ बंदिशें लगाईं हैं जिससे युवा जिम करने में असहजता महसूस कर रहे हैं। जिम संचालकों नें बिना मास्क के जिम में नो इंट्री कर दी है।
साथ ही दो सेशन में जिम कराई जा रही है। एक सेशन में 15 से 20 लोगों लोगों को ही रखा जा रहा है। हर सेशन के बाद मशीनों का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। शहर में 4 छोटे बड़े जिम हैं जिसमे शहर के युवा एक बार अपने शरीर की कदकांठी को बनाने को पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। लंबे अरसे बाद खुले जिम में युवाओं ने एकाएक बड़ी संख्या में पहुंचकर एडमिशन कराए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इस लिए एक सेशन में 15 से 20 लोगों की ही इंट्री दी जा रही है। देखा गया है इसीलिए कई युवा जिम करने से रह गए हैं। जिम संचालको की मानें तो उनके पास हर रोज लोग पहुंच रहे है कि एडमिशन कर लो लेकिन कोरोना काल को देखते हुए वह अधिक लोगों के एडमिशन नहीं ले रहे हैं। वहीं जिम करने के शौकीन युवाओं ने बताया कि चार माह जिम से दूर रहने से वर्कआउट करने में बड़ी दिक्कते आई। घर में रहकर इतना सब आसान नहीं होता है। जो जिम में रहकर वर्कआउट हो जाता है वह घर में नहीं हो पाता है। जिम दोवारा खुलना उनके लिए बड़ी बात है। छ: अगस्त को जिम ओपन होने के आदेश हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।