अब तक उज्जवला गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाया

मीरा दरवाजा मोहल्ला निवासी सरवर अंसारी मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। अब जब लॉकडाउन हुआ तो ऐसे में इनके यहां भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। घर में अब तक उज्जवला गैस का कनेक्शन नहीं मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 13 April 2020 03:18 PM
share Share

मीरा दरवाजा मोहल्ला निवासी सरवर अंसारी मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। अब जब लॉकडाउन हुआ तो ऐसे में इनके यहां भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। घर में अब तक उज्जवला गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरवर अंसारी की पत्नी समा परवीन चूल्हे पर ही खाना बनाने को मजबूर हो रही हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है। पूर्व में लोगों ने सहयोग देकर इनके घर शौचालय बनवाया था। लॉक डाउन के बीच लोगों ने मदद करते हुए राशन भी दिया। अब जब काम धंधे बंद हैं तो ऐसे में घर में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इनके पास राशन कार्ड भी नहंी हैं। घर में जो चूल्हा जल रहा है वह केवल एक समय ही खाना पकाने के लिए जलाया जाता है। सरवर का कहना है कि जो लकड़ी इधर उधर से ले आते हैं उसी से खाना पकाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें