घर के कमरे में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में एक युवक अर्जुन ने बुधवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी ज्योति ने उसे लटकता देखा और परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सका। अर्जुन खेती करता...

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। घर के कमरे में बुधवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो जाल काटकर जिंदा समझकर उसे उतार लिया। घर वाले उसे बचा नहीं पाये। घटना को देखते हुये पुलिस ने जांच पड़ताल की। आत्महत्या के कारण अभी साफ नही हो पाये हैं। वह खेतीबाड़ी का काम करता था। अपने घर में छोटा था। उसके दो छोटे बच्चे है जिनको परिवार के लोग ढांढस बंधा रहे हैं। नगला मानधाता गांव निवासी जदुवीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन ने बुधवार रात 9 बजे कमरे में पंखे के कुंड के सहारे चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l पत्नी ज्योति जब कमरे में गई तो पति अर्जुन के शव को लटकता देख उसकी चीख निकल गई l चीख पुकार सुन पड़ोसी तथा स्वजन छत पर चढ़कर जाल काटकर कमरे में घुसे तथा शव को उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले गए l हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया l जहां डॉक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया l मृतक खेती करता था तथा शराब पीने का आदी था l मृतक चार भाइयों धर्मेंद्र, जितेंद्र में सबसे छोटा था l एक भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है l मृतक के एक चार वर्षीय पुत्री सुभी तथा एक दो वर्षीय पुत्र गोलू है l मां रानी देवी ,पत्नी ज्योति एवं स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l लोहिया अस्पताल की मेमो सूचना पर उप निरीक्षक रमेश सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।