Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Suicide 55-Year-Old Man Hangs Himself in Kaimganj Village

अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज के गऊटोला गांव में 55 वर्षीय राम सिंह शाक्य ने पेड़ पर अंगोछा डालकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने शव को लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। राम सिंह के पीछे पांच बेटे और पत्नी ममता देवी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कायमगंज, संवाददाता एक अधेड़ ने गांव से कुछ दूरी पर खड़े पेड़ पर अंगोछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटका देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने गांव वालों को जानकारी दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी 55 वर्षीय राम सिंह शाक्य का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। राम सिंह ने अंगोछा डालकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ को फांसी पर लटका देख वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा और गांव वालों को सूचना दी। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए । जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पांच बेटे गिरीश चंद्र, सुधीर, मनोज, सनोज और ननकू को छोड गया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी ममता देवी बिलख बिलख कर रो रही थी। बताते चले राम सिंह ने लालबाग निवासी अतहर खान का खेत लगान पर लिया था जिसमें वह मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बड़े बेटे गिरीश चंद्र ने बताया की गर्मी के समय में पिता टेंशन में हो जाते थे पिछले दो दिनों से उल्टी की शिकायत भी थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें