Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादTragic Incidents Due to Continuous Rain in Nawabganj and Mohammadabad

दीवार गिरने से युवक दबा, हालत गंभीर

नवाबगंज और मोहम्मदाबाद में लगातार बारिश के कारण दो हादसे हुए। नवाबगंज में एक युवक दीवार गिरने से दब गया और मोहम्मदाबाद में चार बकरियों की मौत हो गई। कच्चे घरों में रहने वाले लोग अधिक भयभीत हैं। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 12 Sep 2024 11:30 PM
share Share

नवाबगंज/मोहम्मदाबाद, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है। गुरुवार को नवाबगंज के नवादा और मोहम्मदाबाद के मुड़गांव के नगला भवानी में दो हादसे हो गये। इसमें एक हादसे में दीवाल गिरने से युवक दब गया तो वहंीं दूसरे में चार बकरियों की मौत हो गयी। जनपद में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इससे कच्चे घर में रहने वाले लोग खासतौर पर भयभीत हो रहे हैं। नवाबगंज के नवादा में विक्रम के घर की कच्ची दीवार ढह गयी। इससे गांव के ही नन्हे सिंह, दीपू दब गये। नन्हे के पैर में फ्रेक्चर हो गया। जबकि दीपू के मामूली चोटें आयी हैं। इन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह से मोहम्मदाबाद के मुड़गांव के नगला भवानी में तुलसी अपने कच्चे घर के बाहर बैठा था। घर के अंदर छह बकरियां बंधी थी। दोपहर में भारी बारिश से कच्चे घर की दीवार ढह गयी। इसमें बकरियां दब गयीे। जैसे तैसे मलबे से बकरियों को निकाला गया जिसमें चार की मौत हो गयी। वहीं तुलसी को भी चोटें आयी हैं। लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी को मामले की सूचना दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें