Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Drowning Incident Teenager Dies While Bathing in Ganges Four Rescued

गंगा में पांच किशोर डूबे, एक की मौत

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में ढाईघाट पर गंगानदी में स्नान करते समय पांच किशोर गहरे पानी में डूब गए। एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार को बचा लिया गया। एक की हालत गंभीर है। यह घटना कलश विसर्जन के दौरान हुई, जब किशोर गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
गंगा में पांच किशोर डूबे, एक की मौत

शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट स्थित गंगानदी में स्नान करते समय पांच किशोर गहरे पानी में डूब गये। इसमें एक की मौत हो गयी जबकि चार को बचा लिया गया। एक की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। कलश विसर्जन के लिए ग्रामीणों के साथ किशोर आए थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मेरापुर थाने के नगला मकोड़ा गांव में कथा हुयी थी। इसका समापन होने के बाद रविवार की दोपहर ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार होकर कलश विसर्जन के लिए ढाईघाट पर पहुंचे। यहां पर नंदकिशोर राजपूत का 16 वर्षीय बेटा विकास अपने गांव के निराला, आकाश, रिषभ, धीरज के साथ गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करते करते यह पांचो किशोर गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। इसको देखते हुये घाट किनारे खड़े मोटरवोट के नाविकंों ने डूब रहे किशोरों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। निराला, आकाश, रिषभ, धीरज को नाविकों ने बाहर निकाल लिया जबकि विकास गहरे पानी में चला गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद नाविकों ने गंगा नदी से विकास के शव को बाहर निकाला। इस बीच जानकारी पाकर थाना पुलिस की टीम भी पहुंच गयी। पानी मे डूबने से चार दोस्तों की भी हालत खराब हो गयी थी। इन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से कायमगंज के अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने पर आकाश को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। विकास के चाचा नवल किशोर ने बताया कि गांव में एक सप्ताह से भागवत चल रही थी जिसका समापन होने के बाद कलश विसर्जन के लिए आए थे। दोपहर दो बजे के बाद गंगा नहाते समय विकास की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी। जबकि उसके साथ नहा रहे निराला, आकाश, रिषभ, धीरज को बचा लिया गया। चाचा ने बताया कि विकास अपने चार भाइयों में छोटा थाा। भाई शिवनंदन, बृजनंदन, आकाश व तीन बहनें के अलावा मां सुमन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। विकास कक्षा 9 का छात्र था। पुलिस ने विकास के शव को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें