Traffic System Fails in Farrukhabad Due to Police Negligence चौक में महाजाम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTraffic System Fails in Farrukhabad Due to Police Negligence

चौक में महाजाम

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर का ट्रेफिक सिस्टम पुलिस की लापरवाही के चलते फेल होता जा

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 4 April 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
चौक में महाजाम

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर का ट्रेफिक सिस्टम पुलिस की लापरवाही के चलते फेल होता जा रहा है। वाहनों के बढ़े दबाव के बीच गुरुवार को शहर के चौक बाजार में जाम लग गया। काफी देर तक लोग परेशान हुये। जाम में फंसकर वाहनों के पहिये भी थम गये।मुश्किल से जाम खुला तब कहीं जाकर लोग इधर से उधर आ जा सके। हालांकि यहां पर ट्रेफिक सिग्नल लगा है। जगह कम है। इसके चलते भी जाम की समस्या यहां बनी रहती है। यहां से तहसील, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा की ओर भी लोग निकलते हैं। सुबह को ईिरक्शा वालों की लाइन होती है जिसके चलते जाम लग रह है। सुबह 9 बजे चौक बाजार में लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गये। ऐसे में लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थिति यह हो गयी कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नही था। इससे जाम और बढ़ गया। लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुयीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।