यातायात को लेकर किया जागरूक, पहनाये हेलमेट
Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर, संवाददाता। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वाहन वालों को जागरूक

अमृतपुर, संवाददाता। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वाहन वालों को जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट पहनाये गये। 55 लोगों को हेलमेट दिये गये। विधायक सुशील शाक्य, सीओ अजय वर्मा ने राजेपुर कस्बे के तिराहे पर वाहन वालों को रोककर यातायात के नियमों को लेकर समझाया। बाइक वालों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। ग्रामीणों से कहा गया कि जो लोग बाइक लेकर घर से निकले हेलमेट जरूर पहनें। अधिकतर एक्सीडेंट में लोगों को चोट हेलमेट न पहनने की वजह से लग रही है। इस दौरान संदीप शाक्य ने लोगों के हेलमेट पहनाये। मनोज मिश्रा, संदीप तिवारी, नीरज अवस्थी, अनुराग सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।