पार्किंग स्थल निर्धारित नहीं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता फतेहगढ़ में कोई पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण चारपहिया ही
फर्रुखाबाद। संवाददाता फतेहगढ़ में कोई पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण चारपहिया ही नहीं दोपहिया वाहन भी मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे हैं। फतेहगढ़ कोतवाली से चौराहे तक जाने वाले मार्ग पर तो लोग अपने चारपहिया वाहन इस तरह से खड़े कर देते हैं। आने जाने वाले लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है। पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण यह समस्या बनी हुयी है। अतिक्रमण हटने के बाद भी मुख्य मार्गों पर समस्या जस की तस है। दुकानदारों ने तो अपनी टीन व पटले हटा लिये हैं लेकिन चारपहिया वाहन वाले मुख्य मार्गोपर वाहन खड़ा करके आधा रोड ब्लाक कर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।