Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTraffic Jam Crisis in Fatehgarh Parking Issues Block Main Road

पार्किंग प्वाइंट बन गयी फतेहगढ़ की मुख्य सड़क

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के सामने का मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है, जहां एक दर्जन से अधिक वाहन खड़े रहते हैं। इससे रोजाना जाम की स्थिति बनती है और जिम्मेदारों को इसकी कोई चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 16 Sep 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ में पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के सामने से चौराहे को जाने वाला मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है। यहां एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं। आधा रोड तो वाहन स्वामियों ने ही घेर लिया है। ऐसे में रोजाना जाम की स्थिति रहती है। जिम्मेदारों को इस गंभीर समस्या की कोई फिक्र नही है। फतेहगढ़ कोतवाली से जो मुख्य रोड एमआईसी होते हुए चौराहे के लिए जाता है वह पहले से ही काफी संकुचित है और दूसरा इसमें वाहन स्वामियों ने आफत कर रखी है। संकुचित इस मार्ग पर शाम 5 बजे के बाद से ही घरों के बाहर वाहन खड़ा होना शुरू हो जाते हैं जो कि सुबह 10 बजे तक घरों के बाहर ही खड़े रहते हैं। शाम को देखने पर यही नजारा मालुम पड़ता है कि यह कोई पार्किंग स्थल है। इससे आस पास के लोग भी परेशान हैं। मगर परिस्थितियोंवश कुछ कहने की स्थिति में नही हैं। वाहनों के लाइन से घरों के बाहर खड़े रहने से अक्सर जाम की स्थिति रहती है। दूसरा वाहन का निकलना कठिन हो जाता है। यदि कोई विरोध भी करता है तो उसकी कोई सुनवाई नही होती है। जबकि यह प्रमुख मार्ग काफी व्यस्ततम माना जाता है। कचहरी जान वाले लोग अक्सर इधर से ही निकलते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एमआईसी से लेकर करीब पांच सौ मीटर तक वाहनो का ही रेला लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें