कोरोना से तीन की जान गई, 95 नए पॉजिटिव निकले
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचाकर रख दी है। 24...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचाकर रख दी है। 24 घंटे के भीतर तीन और लोगों की जान संक्रमण ने ले ली है। वहीं 95 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में कई स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। संक्रमण से लोग इस कदर भयभीत हैं कि उन्हें आगे की चिंता सता रही है।
जिले में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। पिछली साल दो मई तक जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं था। इस बार तो संक्रमण ने गजब ही ढहाकर रख दिया है। अप्रैल माह में संक्रमण की दर तेजी के साथ बढ़ी और करीब 34 लोग डेढ़ माह के भीतर अपनी जान गंवा बैठे। पिछले 24 घंटे में ही तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण से कोहराम सा मचा है। क्योंकि वोटिंग होने के बाद कई गांव को भी संक्रमण ने चपेट में ले लिया है। बरझाला और चौखंडा गांव में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए। सराय अगहत, कुइयांखेड़ा गांव के अलावा कुइयां गांधी में एक एक संक्रमित। सीएचसी राजेपुर में एक कर्मचारी पहाड़पुर, कनासी, हरदुआ एक एक संक्रमित निकला है। शहर के शिवनगर, कमालगंज के शास्त्री नगर में चार, देवराजपुर हरदेव नगर में एक-एक, कमालगंज में चार, श्रंगीरामपुर में एक, रामनगर श्रंगीरामपुर में एक, दरौरा, ककरैया, ईसापुर में एक-एक, मोईनुद्दीनपुर, रठौरा में दो, रानीगढ़ में एक, सैनिक कालोनी फतेहगढ़ मेें एक, जवाहरनगर कमालगंज में दो, पीएचसी जहानगंज में एक कर्मचारी, इकलहरा में एक, शहर के गंगानगर में एक, राजकीय इंटर कालेज में एक, काशीराम कालोनी, महादेव प्रसाद स्ट्रीट में एक-एक, महावीरगंज में दो, नरायनपुर और आवास विकास मेें एक-एक सीएमओ आफिस में एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। तलैया फजल इमाम में तीन, आईटीआई चौराहे पर तीन, आवास विकास के एक मेडिकल स्टोर पर तीन कर्मी, अजमतपुर में एक, सीडीओ आवास पर एक, जज कालोनी सिविल लाइन में दो संक्रमित निकले हैं। खतराना मेें एक, कूंचाभवानीदास में एक राज्य कर्मचारी नेता, नरकसा में पांच लोग संक्रमित आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।