कोरोना से व्यापारी समेत तीन की मौत, 213 निकले पॉजिटिव
फर्रुखाबाद। संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमण से हालात फिर बेकाबू हो रहे हैं। ग्रामीण...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
जिले में कोरोना संक्रमण से हालात फिर बेकाबू हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो संक्रमण से हाहाकार मचने लगा है। पंचायत चुनाव के बाद जिस तेजी के साथ लोग चपेट में आ रहे हैं उससे लोगों की नींद हराम हो गई है इसलिए पिछले 24 घंटे में संक्रमण से व्यापारी समेत तीन की जान चली गई तो वहीं 213 संक्रमित निकले हैं। संक्रमितों में डीएम आवास के कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है। लग रहा था कि लॉकडाउन से संक्रमण में कमंी आएगी मगर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का ही नतीजा है कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र अब संक्रमण के निशाने पर आ गए हैं। पंचायत चुनाव के बाद तो यहां पर अचानक तेजी के साथ लोग चपेट में आ रहे हैं। इससे हालात नाजुक होते जा रहे हैं। खासतौर पर वे गांव जहां पर अभी तक एक भी संक्रमित मरीज नहीं था वे भी संक्रमण के दायरे में आ गए हैं। घटियापुर में एक, मंझना में दो, पसियापुर में चार, असगरपुर में एक, बरझाला में चार, चौखंडा में पांच लोग संक्रमित आए। सीएचसी शमसाबाद में एक कर्मी, लहरा में एक, महमदपुर धनी, खुड़नाखार, कलुआपुर मेंं एक-एक, मुरैठी में दो, सादिकपुर, बाजारकला, रजलामई, हाथीपुर में एक-एक, राजेपुर में आठ लोग संक्रमित आए हैं। गंधिया में तीन, तुसौर में सात, सथरा में एक, बिरसिंहपुर मेंे दो, हरिहरपुर में एक, पटिया वाली गली भोलेपुर में एक, राजेपुर थाने मेंे एक पुलिस कर्मी, फतनपुर, समेचीपुर, नौली, नवाबगंज, भटासा, नगला बीच, अर्जुनपुर, कान्हेपुर में एक-एक, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में एक कर्मी, नगला तवलदार में एक, गैस प्लांट में एक कर्मी, मुरान में एक, इस्लामनगर मोहम्मदाबाद में एक संक्रमित आया है। सीएमओ ने बताया कि जिले में 1125 सक्रिय केस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।