घर से नगदी और जेवर उड़ा ले गए चोर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । हिन्दुस्तान संवाद घर से नगदी और जेवर चोर उड़ा ले गए। परिवार...
फर्रुखाबाद । हिन्दुस्तान संवाद
घर से नगदी और जेवर चोर उड़ा ले गए। परिवार अजमेर गया था। घर पर ताला लटका था। घर में चोरों ने अलमारी तोड़ दी और जेवर के खाली डिब्बे छोड़ गए । चोरी को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना को लेकर आस पास के लोग भी परेशान हैं। फतेहगढ़ कोतवाली के नगला दीना निवासी शबनम अपने पुत्र अल्तमत के साथ सोमवार को घर में ताला लगाकर अजमेर गई हुई थी।
घर की जिम्मेदारी वह अपने भाई शहनवाज सिद्दीकी , निवासी गाड़ी खाना को सौंप गयी थीं। मंगलवार की सुबह 9 बजे के बाद जब भाई, बहन के घर पहुंचे तो देखा घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। इस पर उन्होंने आस पास के लोगों को जानकारी दी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। उन्होंने घटना को लेकर अपनी बहन को मोबाइल पर खबर दी। बहन ने बताया कि अलमारी में नगदी और जेवरात थे। भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । इस पर इंस्पेक्टर जेपी पाल, चौकी इंंचार्ज को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर जानकारी की। आस पास लोगों से भी पता किया। चोर घर में लैपटाप छोड़ गए हैं। इंस्पेक्टर ने जल्द ही घटना के खुलासे का भरोसा दिया। भाई शहनवाज ने बताया कि बहन के वापस आने पर ही साफ होगा कि कितने के जेवर गए हैं और कितनी नगदी चोरी हुई है। फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।