किरायेदार ने गेस्ट हाउस से लाखों का सामान निकाला
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद। क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस से एक किरायेदार द्वारा धोखाधड़ी करत कीमती सामान लेकर फरार हो गया। सामान ले जाते वक्त उसे पड़ोस में स्थि

मोहम्मदाबाद। क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस से एक किरायेदार द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का सामान िनकालकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि उन्होंने अपना गेस्ट हाउस 27 दिसंबर 2024 को मैनपुरी के रहने वाले एक व्यिक्त को ₹1,17,000 मासिक किराये पर पांच वर्षों के लिए दिया था। वह जनवरी 2025 से संचालन कर रहा था। 1 मई को दोपहर लगभग 1 बजे िकरायेदार गेस्ट हाउस में लगे 9 सीसीटीवी कैमरे, एक इन्वर्टर, दो बैटरी, डीवीआर, 15 कंबल, 15 तौलिया, 6 पंखे, 6 कुर्सियां, 6 मेज और एक प्रिंटर समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
सामान ले जाते वक्त उसे पड़ोस में स्थित ढाबे के संचालक ने देखा, लेकिन उसने सामान को मरम्मत और धुलाई के लिए ले जाने की बात कही थी। कई दिनों की तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित ने किरायेनामा की प्रति और मोबाइल नंबर सहित तहरीर पुलिस को दी । पुिलस ने इसमें कार्रवाई का भरोसा िदया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।