शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज उठाई। इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 21 Oct 2020 11:13 PM
share Share

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज उठाई। इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया।

अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का आर्डर सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई को सुरक्षित किया था। 23 अक्तूबर को तीन माह का समय पूरा हो जाएगा। ऐसे में आदेश रिलीज कराने की एप्लीकेशन फाइल की जाए। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि 31661 पदों पर नियुक्ति पत्र बांटकर सरकार ने यह साबित किया है कि योग्यता का कभी भी हनन होने वाला नहीं है। मगर इसके साथ ही बचे हुए 37339 अभ्यर्थी को भी मेहरबानी इंतजार है। क्योंकि अभ्यर्थी और उनका परिवार मानसिक अवसाद में आ रहा है। इस मामले में अभ्यर्थियों ने कहा कि दीपावली से पहले ऐसी सरकार कोशिश करे जिससे कि अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान लौटे। आशीष दुबे, शुभम कुमार, अंकित सक्सेना, अक्षय कांत, अंजली, खुशबू, ज्योति सिंह, विमलेश पाल, भाजपा सिंह, शिखा दीक्षित, कल्पना, प्रिया राज, काजल गुप्ता, शिल्पी, विमलेश पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें