एनपीएस कटौती की राशि खाते में समायोजित नहीं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में सर्वोदय इंटर कालेज के प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी एनपीएस कटौती 2016 से 2018 तक की गई है, लेकिन 22 महीने की धनराशि अभी तक उनके खाते में नहीं आई...
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद के पिपरगांव स्थित सर्वोदय इंटर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि 3 सितंबर 2012 को उसकी नियुक्ति हुयी है। इसके बाद 16 जुलाई 2018 को कानपुर स्थित हीरालाल खन्ना इंटर कालेज में स्थानांतरित हो गया था और वहीं पर कार्यरत हूं।उसकी एनपीएस कटौती जो कि जून 2016 से जुलाई 2018 तक कुल 26 माह की कटौती की गयी है। इसमें अंतिम चार महीने की ही एनपीएस कटौती प्रान खाते में समायोजित है। प्रारंभ के 22 महीनों की धनराशि आज तक खाते में समायोजित नही की गयी है। इस मामले में डीएम से कार्रवाई की मांग की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।