ग्राम पंचायतो में निर्धनतम परिवार के सर्वे की तैयारी
फर्रुखाबाद। संवाददाता ग्राम पंचायतों में गरीबी में गुजर बसर करने वाले निर्धन परिवार के
फर्रुखाबाद। संवाददाता ग्राम पंचायतों में गरीबी में गुजर बसर करने वाले निर्धन परिवार के सर्वे की तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गई है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद अफसर हरकत में आ गए हैं और इस योजना को लेकर पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है।
पर्यवेक्षणीय अधिकारी जो डाटा फीड करेंगे वह डैशबोर्ड के माध्यम से समितियों को उपलब्ध हो जायेगा और इसके आधार पर सत्यापन किया जायेगा। चयनित परिवारों को खाद्य सुरक्षा, वस्त्र, शिक्षा, आवास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। गरीब परिवारों का चयन पंचायत स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से होगा। डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया न बताया कि शासन स्तर से निर्देश दिये गये हैं। इसके बाद सर्वे का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। डाटा फीडिंग को लेकर शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया कि गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के निर्धनतम 10 से 25 परिवारों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।