होली बाद अस्पताल में भीड़, मरीज देखने को डॉक्टर रहे व्यस्त
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में होली के बाद मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ओपीडी में बुखार और पेट दर्द के मरीजों की भरमार है। 970 पर्चे बने हैं और डॉक्टरों के पास दिखाने के लिए लंबा इंतजार...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। होली के त्योहार के बाद अब लोहिया अस्पताल की ओपीडी में बीमारों की भीड़ बढ़ रही है जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ी है उससे अस्पताल में डॉक्टर कक्ष से लेकर पर्चा काउंटर तक जबरदस्त भीड़ रही। बुखार के साथ पेट दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं। ओपीउी के लिए 970 पर्चे बने। डॉक्टर को दिखाने के लिए भीड़ के चलते बीमारों को इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए चेस्ट फिजीशियन के पास पहुंचे। फिजीशियन का पद काफी समय से खाली चल रहा है। ऐसे में मौसमी बीमारी के मरीजों को हृदय रोग के डॉक्टर देख रहे हैं। इसके अलावा पैथोलाजिस्ट भी बीमारों को देखकर दवा दे रहे हैं। सुबह 9 बजे के बाद से ओपीडी में भीड़ बढ़ने लगी। जबरदस्त भीड़ हो गयी। पर्चा कांउटर पर लंबी लाइनें लगी हुयी थीं तो वहीं डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज इंतजार कर रहे थे। बच्चों को लेकर भी अभिभावक पहुंचे थे। चेस्ट फिजीशियन ने बताया कि इस समय खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के अलावा पेट दर्द के मरीज भी आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को देखकर दवा दी जा रही है और बचाव के तरीके भी बताये जा रहे हैं जिससे कि बीमारों की सेहत जल्द से जल्द ठीक हो सके। मौसम में जो उतार चढ़ाव है उसके चलते ही दिक्कतें आ रही हैं। लोग खान पान में लापरवाही कर रहे है जिससे बीमार हो रहे हैं। डाक्टर ने बताया कि जो बीमार हैं उन्हें बचाव के तरीके बताये गये है जिससे कि जल्द से जल्द ठीक हो सके। वहीं बच्चों में भी खांसी, जुकाम की दिक्कतें हैं। कई बच्चे बुखार के आने से भी पहुंचे। ऐसे बच्चों के अभिभावको को बाल रोग विशेषज्ञ ने समझाया और दवा दी। नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास भी भीड़ रही। कईमरीज आंख से अचानक पानी आने के पहुंचे। कई मरीजों की आंख लाल थी। ऐसे मरीजों को दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। तेज हवा में बचाव रखें इसको लेकर भी समझाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।