Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSugar Mill Pays 3 94 Crore to 2166 Farmers Amid Cleaning Announcement

4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की हुई पेराई

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज की चीनी मिल ने 2,166 किसानों को लगभग 3 करोड़ 94 लाख रुपये का भुगतान किया है। अब तक 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल प्रशासन ने 36 घंटे के लिए क्लीनिंग की घोषणा की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 10 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

कायमगंज,संवाददाता चीनी मिल में 2 हजार 1 सौ 66 किसानों का करीब 3 करोड़ 94 लाख का भुगतान मिल प्रशासन ने कर दिया है। अब तक 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल प्रशासन ने 36 घंटे के लिए मिल में क्लीनिंग की घोषणा की है। जीएम ने किसानों से इस दौरान गन्ना न लाने की अपील की है। दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र को चालू हुए करीब सवा महीना हो गया है। पिछले पेराई सत्र अपेक्षा इस बार पेराई में तकनीकी खराबी कम आड़े आई। इस कारण पेराई कार्य जारी रहा। यदि अब तक आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक करीब 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल प्रशासन ने 9 दिसंबर तक 2 हजार 1 सौ 66 किसानों का करीब 3 करोड़ 94 लाख का का भुगतान कर दिया है। कहाक जा सकता है कि एक माह का भुगतान किसानों का बकाया है। हालाकि पिछले सत्र से भुगतान की स्थिति अच्छी है। मिल में अब तक 38 हजार कुंतल चीनी बन चुकी है। इधर मिल प्रशासन ने शुक्रवार से 36 घंटे के लिए मिल में क्लीनिंग की घोषणा की है। क्लीनिंग के समय कर्मी मशीनों की मरम्मत के साथ ही साफ सफाई करेंगे। जीएम कुलदीप सिंह ने बताया अभी तक यार्ड में गन्ना है तब तक वह पेराई कार्य चालू रखेगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि क्लीनिंग के समय तक गन्ना न लाए। इसके बाद गन्ना लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें