Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादStudent Robbed at Gunpoint in Mohammadabad Police Investigate

पहले लूट फिर झगड़े की दी सूचना

मोहम्मदाबाद में एक छात्र को बाइक सवारों ने तमंचा दिखाकर 300 रुपये और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद छात्र ने पुलिस को झगड़े की सूचना दी, जिससे पुलिस राहत में आ गई। जांच जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 9 Sep 2024 11:05 PM
share Share

मोहम्मदाबाद। एक छात्र ने पहले लूट होने की जानकारी दी फिर झगडे़ की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। एक गांव निवासी संजेश सिंह सोमवार की सुबह 9 बजे अपने घर से मोहम्मदाबाद कोचिंग पढ़ने के लिए निकला। रोहिला अंडरपास के पास दूसरी बाइक सवार ने उसे रोक लिया। बताया गया कि तमंचा दिखाकर छात्र की जेब से 300 रुपये और मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद बाइक सवार युवक मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गये। घटना की जानकारी नवाबगंज पुलिस को दी गयी। घटना क्षेत्र मोहम्मदाबाद का बता दिया गया। पुलिस की टीम को खबर दी गयी । प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी कि दो बाइक सवारों ने टक्कर मार दी जिससे उसकी साइकिल गिर गयी। विवाद हेा गया। मोबाइल कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें