पहले लूट फिर झगड़े की दी सूचना
मोहम्मदाबाद में एक छात्र को बाइक सवारों ने तमंचा दिखाकर 300 रुपये और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद छात्र ने पुलिस को झगड़े की सूचना दी, जिससे पुलिस राहत में आ गई। जांच जारी है।
मोहम्मदाबाद। एक छात्र ने पहले लूट होने की जानकारी दी फिर झगडे़ की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। एक गांव निवासी संजेश सिंह सोमवार की सुबह 9 बजे अपने घर से मोहम्मदाबाद कोचिंग पढ़ने के लिए निकला। रोहिला अंडरपास के पास दूसरी बाइक सवार ने उसे रोक लिया। बताया गया कि तमंचा दिखाकर छात्र की जेब से 300 रुपये और मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद बाइक सवार युवक मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गये। घटना की जानकारी नवाबगंज पुलिस को दी गयी। घटना क्षेत्र मोहम्मदाबाद का बता दिया गया। पुलिस की टीम को खबर दी गयी । प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी कि दो बाइक सवारों ने टक्कर मार दी जिससे उसकी साइकिल गिर गयी। विवाद हेा गया। मोबाइल कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।