सड़क पर गोवंशों का बसेरा हादसे का डर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में गोवंशों के लिए कई गौशालाएं बनाई गई हैं, लेकिन नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी की अनदेखी के कारण गोवंश हाईवे पर घूम रहे हैं। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है और कई बार...
फर्रुखाबाद। गोवंशों के लिए कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया है l गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है l उनके खाने-पीने रहने आदि से लेकर सभी व्यवस्थाएं गौशालाओं में की जा रही है l लेकिन नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी की अनदेखी के कारण नगर पंचायत व इटावा बरेली हाईवे पर जगह वे जगह गोवंश बैठे दिखाई दे रहे हैं l बेसहारा गोवंशो के हाईवे पर बैठ जाने से आवागमन में भी परेशानी हो रही है l कभी-कभार टक्कर लगने से गोवंश घायल भी हो जाते हैं l कई बार तो बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती है l बेसहारा गोवंश इधर-उधर घूम कर राहगीरों को भी हानि पहुंचा सकते हैं l नगर पंचायत में स्थित तकीपुर में गोवंश आश्रय स्थल स्थित है तथा कान्हा गौशाला भी बनाई गई है l इसके बावजूद भी गोवंश हाईवे व नगर में घूमने को मजबूर हैं l नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया की आवारा घूम रहे गोवंशों की तलाश कर उन्हें जल्द ही गौशाला में भिजवाया जाएगा l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।