Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादStatue of Mahadevi Verma to be Installed at Fatehgarh Girls College

फतेहगढ़ के जीजीआईसी में स्थापित होगी महीयसी महादेवी वर्मा की प्रतिमा

फर्रुखाबाद के गणेश प्रसाद मोहल्ले में जन्मी कवियत्री महीयसी महादेवी वर्मा की प्रतिमा फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज में स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को महीयसी के जीवन चरित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 12 Sep 2024 07:40 AM
share Share

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के गणेश प्रसाद मोहल्ले में जन्मी महीयसी महादेवी वर्मा की एक और प्रतिमा फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज में स्थापित होगी। शासन की ओर से पहले ही जीजीआईसी के नाम के आगे महीयसी महादेवी वर्मा जोड़ा गया है। जीजीआईसी में लगने वाली प्रतिमा जयपुर से तैयार करायी गयी है। इससे पहले रेलवे रोड पर महीयसी की प्रतिमा वर्षो पहले स्थापित की गयी थी। छायावाद की प्रमुख कवियत्री महीयसी महादेवी वर्मा के जीवन चरित्र को और नजदीक से युवा पीढ़ी को जानने के मकसद से यहां प्रतिमा स्थापित करायी जा रही है। छात्राओं को महीयसी के जीवन चरित्र के बारे में और गहराई से जानने का अवसर मिलेगा। जीजीआईसी में लगने वाली प्रतिमा के लिए विशिष्ट अतिथि का कार्यक्रम लिया जा रहा है। समारोह पूर्वक प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी। प्रतिमा जयपुर से यहां पर आ गभी गयी है। मगर अभी प्रतिमा स्थापित होने की तारीख तय नहीं की गयी है। साहित्यकार भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महीयसी की प्रतिमा जल्द ही जीजीआईसी मे स्थापित होगी। जीजीआईसी में प्रतिमा स्थापित होने से शहर के साहित्यकार भी बेहद खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें