राम बारात : रामहि देखि बारात जुड़ानी, प्रीति कि रीति न जाति बखानी
कमालगंज में राम बारात का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें राम और उनके भाइयों का जोरदार स्वागत किया गया। बारात में आतिशबाजी, डीजे पर नाचते-गाते बाराती शामिल थे। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। लोगों ने...
कमालगंज,संवाददाता। राम को दूल्हा बना देखकर लोग मोहित हो गए जगह -जगह राम व उनके भाइयों का भव्य स्वागत किया गया। बारात में जमकर आतिशबाजी चली। डीजे की धुन पर बाराती नाचते गाते नजर आए। प्रभु राम की बारात में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सोमवार देर शाम रामलीला समिति कमालगंज के द्वारा राम बारात का आयोजन किया गया। दूल्हा बने रघुनंदन को देखने के लिए देर रात तक सड़कों पर लोग इंतजार करते रहे। राम बारात की शुरुआत नवीन मंडी से हुई । बारात में लगभग तीन दर्जन झांकियों को शामिल किया गया। जगह जगह पुष्पवर्षा कर सभी झांकियों का स्वागत किया गया। इस बार रामलीला समिति के द्वारा राम लक्ष्मण के पात्र सगे भाइयों को ही बनाया गया है। राम की भूमिका में आयुष तो लक्ष्मण की भूमिका में आदर्श नजर आये। बारात में सबसे आगे नासिक ढोल,काली का अखाड़ा तो पीछे गणेश जी, शंकर जी, नारद, विश्वामित्र बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर केशव चंद्र गुप्ता, अजय माहेश्वरी, शिवकुमार गोयल, संजय गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, उज्ज्वल, शोभित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर नगर में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। बारात देखने के लिये ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग आये । देर रात तक लोग नगर में रहे ओर बारात में शामिल हुये ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।