जिला पंचायत चुनाव में सपा को बढ़त, भाजपा पिछड़ी
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने मजबूत...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने मजबूत धाक नहीं जमा पाई मैराथन कोशिश करने के बाद पार्टी के हाथ 8 से 9 सीट लगने की उम्मीद जताई गई है यह बात खुद जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने भी स्वीकार की है वहीं समाजवादी पार्टी पहले की तरह इस बार भी बेहतर स्थिति में दिखाई पड़ रही है जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी की माने तो पार्टी के 14 प्रत्याशी चुनावी जंग में जीत रहे हैं तो वही बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि तीन सीटें तो जीत गए हैं और 1 पर आगे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की चुनाव में निराशाजनक उपस्थिति रही है जिला पंचायत का चुनाव काफी प्रतिष्ठा पूर्ण माना जा रहा था सत्तारूढ़ दल ने तो चुनाव के लिए जबरदस्त ताकत झोंक दी थी मंत्रियों से लेकर बड़े पदाधिकारियों ने यहां बैठकें की ।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी चौपाल लगाई जनता से संवाद किया मगर चुनाव में सत्तारूढ़ दल के लोगों ने ग्रामीण मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत पाया । मोहम्दाबाद और राजेपुर की बात करें तो यहां पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का सूपड़ा साफ हो रहा है । शमशाबाद में जरूर एक प्रत्याशी को जीत मिल रही है कायमगंज में भी सपा ने बेहतर स्थिति बनाई है यहां पर कई सीटें सपा के खाते में आने का अनुमान है कमालगंज में भी भाजपा बेहतर स्थिति नहीं बना पाई । यहां पर निर्दलीयों के अलावा सपा के प्रत्याशी बेहतर स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं राजेपुर में तो बसपा ने अपने को साबित करके भी दिखाया है इस तरह से जिला पंचायत के चुनाव में जो तस्वीर दिखाई पड़ी उसमें भाजपा का पक्ष कमजोर है । कई सीटों पर तो पार्टी के प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए । बताते चले हैं कि पहले ही भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाए गए थे । 30 जिला पंचायत के वार्ड वाली पंचायत में जो तस्वीर बन रही है उससे सत्तारूढ़ दल को अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा । इसमें निर्दलीय खेवनहार बनेंगे क्योंकि निर्दलीयों की संख्या भी जिला पंचायत में बढ़ने का अनुमान है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।