कहीं झमाझम तो कहीं हल्के बरसे बदरा

फर्रुखाबाद। संवाददाता रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज और ठंडा हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 20 May 2021 11:22 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज और ठंडा हुआ है। गुरुवार को कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश हुई। 24 घंटे में 19.36 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो लंबे समय बाद काफी मानी जा रही है।

मौसम के बिगड़े मिजाज से कमालगंज क्षेत्र के खासतौर पर मक्का किसानों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। अधिक बारिश हुई तो जो तैयार मक्के की फसल होने की ओर बढ़ रही है उसमें नुकसान पहुंच सकता है। इस इलाके में ही सबसे अधिक किसान ग्रीष्मकालीन मक्के की खेती करते हैं। पिछले दो दिनों से रुक रुककर आकाश में उमड़ घुमड़कर बदरा जिस तरह से गरज के साथ बरस रहे हैं उससे मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। शहरी क्षेत्र में कई इलाकों में बारिश के चलते निचले इलाकों में जहां जलभराव है तो वहीं किचकिच भी बढ़ गई है। खासतौर पर नाले के किनारे बसे लोगों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं। इसमें तलैया फजल इमाम के लोग खास दिक्कतों में हैं। गंगानगर इलाके में जो लोग नाले के किनारे मकान बनाकर रह रहे हैं। उनके आगे भी समस्याएं खड़ी हो रही हैं। यह स्थिति अन्य भी स्थानों पर है। बारिश को देखकर शहर में पॉलीथिन की बिक्री भी अचानक शुरू हुई है। लोग फसल आदि को बचाने के लिए पॉलीथिन खरीद रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों के कच्चे मकान हैं वह भी सुरक्षा के लिए पॉलीथिन केा डाल रहे हैं जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न रह जाए। गुरुवार को जहां फतेहगढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो वहीं नगर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा गंगापार के अमृतपुर और राजेपुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज पूरे दिन बिगड़ा रहा। यहां रुक रुक कर कई बार बारिश हुई। इसके साथ ही साथ नवाबगंज क्षेत्र में भी हल्की बूं्रदाबांदी हुई। मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पूरे दिन आकाश में बादल उमड़ते घुमड़ते रहे। जहानगंज, शमसाबाद, कमालगंज क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह को एक बार तेजी के साथ सूर्यदेव निकले लेकिन बादलों की ओट में बाद में वह छिप गए। इससे मौसम का मिजाज और बिगड़ गया है। उधर बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते आदि को निकाला। सुबह के समय बारिश होने से दिनचर्या भी बदल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें