Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSocialist Lohia Front Meeting Decides to Engage Youth and Women in Village Campaigns

लोहिया वाहिनी गांव-गांव लगाएगी पीडीए चौपाल

Farrukhabad-kannauj News - र्टी क ार्यालय पर हो रही सपा की बैठक। फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक में गांव गांव पीडीए चौपाल लगाये जाने का निर्णय लिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक में गांव गांव पीडीए चौपाल लगाये जाने का निर्णय लिया गया। अभियान में युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने में प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी कार्यालय आवास विकास में हुयी बैठक में पदाधिकारी ने पीडीए के लागों को पार्टी से जोड़ने व 17 साल के ऊपर के युवाओ को पार्टी की मुख्य धारा में लाए जाने पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने कहा कि समाजवादी पार्टीकी सरकार में छात्रों, किसानों के हित में जो फैसले लिये गये उसके बारे में गांव गांव में जानकारी दी जाएगी।बैठक में तय किया गया कि जो पदाधिकारी पार्टी के कार्यक्रम मे हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐेसे निष्क्रिय सदस्यों को पदमुक्त किया जायेगा। इस दौरान अभय यादव, रामपाल यादव, रविशंकर शर्मा, रवि ,विपिन यादव, विमुल,योगेश, अंकित, अनुज कुमार,मोहित यादव, विकास यादव, धर्मेंद्र, जितेंद्र दीक्षित, कुलदीप, रामबाबू, सचिन सिंह, अनमोल आदि मौजूद रहे। वहीं सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये गये। दलित बाहुल्य गांव में पीडीए चौपाल कराये जाने पर रूपरेखा बनायी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया, रामपाल सिंह यादव, आजाद, शेरा बाल्मीकि, राहुल कठेरिया, कौशल माथुर, बबलू कठेरिया, मोहित यादव, जतिन कठेरिया, कुलदीप बाथम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें