स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण पाने वालों को प्रमाण पत्र
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना के तहत प्रभावित परिवारों को स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण दिया गया। इंजीनियर विश्वास मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्हें रोजगार सृजन...

मोहम्मदाबाद। ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की ओर से परियोजना से प्रभावित परिवारों के सदस्यों को स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया गया था। इसके समापन पर इंजीनियर विश्वास मिश्रा ने सभी परिवारों के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मदनपुर, खिमसेपुर, मराहला आदि से आये प्रतिभागियों को रोजगार सृजन को लेकर जागरूक किया गया। फिनायल, साबुन, हैंडवाश आदि बनाने के बारे में जानकारी दी। अनीता मिश्रा, प्रभात पाल ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जेंडर एक्सपर्ट विनीता त्रिपाठी ने महिलाओं को जागरूक किया और योजनाओ को लेकर मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।