बूंदाबांदी से आलू सरसों को नुकसान, गेहूं फसल के लिए वरदान
Farrukhabad-kannauj News - कपड़ों की हो रही खरीददारी । फोटो 38 परिचय - आलू की खुदाई करते किसान। फोटो 39 परिचय - तैयार हो रही गेहूं की फसल। फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिगड़े मौसम न
फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिगड़े मौसम ने आलू और सरसों की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। रात में हुई फिर बूंदाबांदी ने किसानों की धड़कने और बढ़ा दी है। बूंदाबांदी कोहरे से आलू, मटर, सरसों की फसल को चोट दी है लेकिन गेहूं की फसल के लिए बूंदाबादी और कोहरा वरदान साबित हो रहा है। बूंदाबांदी से सर्दी भी बढ़ गई है, इससे लोग परेशान रहे। बूंदाबांदी से सड़कों और गलियों में पूरे दिन कीचड़ हो गया। कई गलियों में इतनी कीचड़ रहा कि लोगों का निकलना तक दूभर हो गया। मौसम लगातार बिगड़ रहा है। रविवार को छुट्टी के दिन मौसम खराब रहने से लोग घरों से नहीं निकले लेकिन दोपहर के समय हल्की धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कुछ देर के बाद ही आसमान में बादल छा गए। मौसम खुला तो किसान भी आलू खुदाई करने को खेतों में पहुंचे। कई बार हो चुकी बूंदाबांदी से आलू, सरसों और मटर की फसल को नुकसान हुआ है। लेकिन तैयार हो रही गेहूं की फसल के लिए बूंदाबादी वरदान साबित हो रही है। किसान बलवीर सिंह, जयपाल, सुखराम ने बताया कि कई बार बूंदाबादी होने से आलू में झुलसा रोग और सरसों मटर में माहू रोग लग गया है। लेकिन यह बूंदाबादी गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छी है। जिले में इस समय आलू की फसल तैयार हो रही है इस बार आलू की फसल का रकवा 45 हजार हेक्टेयर में हुआ है।
संडे बाजार में गर्म कपड़ों की हुईं खरीदारी
फर्रुखाबाद। संडे बाजार में जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी हुई। बढ़ती सर्दी के बीच संडे बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है। रविवार को नेहरू रोड पर लगने वाले संडे बाजार में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के लोग भी गर्म कपड़ों को खरीदने को पहुंचे। नेहरू रोड के अलावा अब रेलवे रोड पर भी संडे बाजार लगने लगा है।
बढ़ गई गलन अलाव की संख्या तीन सौ पार
फर्रुखाबाद। बूंदाबादी ने गलन बढ़ा दी है। सर्दी बढ़ने से नगर पालिका ने अलाव की संख्या बढ़ा दी है। अब शहर में 335 स्थानों के आसपास अलावा जलाए जा रहे है। बूंदाबादी होने से अलाव की लकड़ी गीली होने के कारण अलाव ठीक से नहीं जल सके। उधर पालिका द्वारा अस्थाई बनाए गए रैन बसेरों में भी लोग अधिक पहुंच रहे है। इस समय बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे में 50 से 45 लोग रुक रहे है और रेलवे स्टेशन के सामने बने रैन बसेरे में 15 से 18 लोग रुक रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।