Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादSevere Flooding in Farrukhabad Disrupts Exams at 174 Schools

174 परिषदीय स्कूलों में भरा बाढ़ का पानी, नहीं हुई परीक्षा

फर्रुखाबाद में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। 174 परिषदीय स्कूलों में बाढ़ का पानी भर जाने से सत्र परीक्षा नहीं हो पाई। परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण देरी हुई। अब 23...

174 परिषदीय स्कूलों में भरा बाढ़ का पानी, नहीं हुई परीक्षा
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 19 Sep 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक 174 परिषदीय स्कूलों में बाढ़ का पानी भर जाने से स्कूल बंद कर दिए गए है। स्कूलों में भरे बाढ़ के पानी के चलते 174 स्कूलों में सत्र परीक्षा शुरू नहीं हो पाई है। परिषदीय स्कूलों में 18 सितंबर से सत्र परीक्षा शुरू होना थी। लेकिन बुधवार को लगातार बारिश के चलते सत्र परीक्षा बुधवार से शुरू नहीं हो सकी। गुरुवार से सत्र परीक्षा शुरू हुई लेकिन निचले इलाकों के 274 परिषदीय स्कूलों में बाढ़ का पानी भरे होने के कारण इन स्कूलों के बच्चों की सत्र परीक्षा शुरू नहीं हो सकी है। सत्र परीक्षा 23 सितंबर तक होना है। इस परीक्षा का उद्देश्य है कि को बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे परीक्षा रिजल्ट पर मंथन के बाद ऐसे बच्चे चिन्हित किए जायेंगे और उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। लेकिन जिन स्कूलों में बाढ़ का पानी भरा है उन स्कूलों के बच्चों की परीक्षा नहीं हो सकेगी। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इन स्कूलों में बाढ़ का पानी रहता है।

50 से कम बच्चों की उपस्थिति वाले 461 स्कूलों को नोटिस

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर 461 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। 50 से कम बच्चों की उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया इससे हड़कंप मच गया है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग अब अलर्ट हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 50 से कम उपस्थिति वाले जिले के 461 स्कूलों नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा है। स्कूलों में कम उपस्थिति को लेकर पिछले माह ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए मोहम्मदाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी और कायमगंज के खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोक दिया था। अब 50 बच्चों से कम उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें